निगोहां।लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के मदापुर मंदिर के पास स्थित लाल चारपाई ढाबा में बुधवार शाम को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक और उसके दो साथियों पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को अचेत अवस्था में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए।पीड़ित की तहरीर पर निगोहां पुलिस ने नामजद समेत दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निगोहां थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी शिवा पासवान पुत्र रामफल ने निगोहां थाने में दी गई लिखित शिकायत में बताया कि उसके दो दोस्त अरुण कश्यप व सुमित के साथ वह बीते बुधवार की देर शाम को निगोहां थाना क्षेत्र के मदापुर मंदिर के पास स्थित लाल चारपाई ढाबा पर गया था।उसका आरोप है कि गांव के ही सत्यनाम सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र सिंह, निवासी दयालपुर ने उन्हें फोन कर मंदिर के पास बुलाया था। जैसे ही तीनों मौके पर पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे सत्यनाम सिंह, अनुराग लोेधी, विशाल लोेधी, कर्मचंद्र व करीब अन्य अज्ञात लोगों ने अचानक लाठी, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।पीड़ित के मुताबिक, हमलावरों ने तीनों युवकों के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों को निशाना बनाकर बेरहमी से पीटा, जिससे अरुण और सुमित गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गए। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी साधनों से सीएचसी मोहनलालगंज के लिए भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वही निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिसमें एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपितों की जल्द ही सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही है।
