मोहनलालगंज। बस स्टॉप पर कैंटीन तो सिर्फ लिखा पढ़ी में है बस स्टॉप के अधिकारियों को फुर्सत कहा है कि निरीक्षण कर कार्यवाही करें जिसका खमियाजा बस चालकों और बस स्टैंड पर इंचार्ज को भुगतना पड़ता है, महंगी लग्जरी गाड़ियों से दबंग प्रणाली के लोग बस स्टैंड पर फर्जी तरीके से अधिवक्ता का चेम्बर बना हुआ है जहाँ आते हैं दिनभर प्रॉपर्टी डीलरो का तांता लगा रहता है यहाँ पर और जो रजिस्ट्री कराने इनके पास आते हैं उनकी गाड़ियों को यह लोग दबंगई पर बस स्टैंड के अंदर ही खड़ी करवाते हैं तो बस चालकों को असुविधाओं का सामना रोजाना करना पड़ता है नेशनल हाईवे पर यातयात भी इसकी वजह से बाधित हो जाता है। जो सबसे बड़ी समस्या है मुख्य कारण कह सकते हैं वह है फर्जी चेम्बर ऑफिस जो कैंटीन के नाम पर न जाने क्या क्या खेल होता है बस स्टैंड पर इसकी गहनता से जाँच पड़ताल होनी चाहिए इसको बंद करवा देना चाहिए या फिर अन्य अधिवक्ताओं को भी यहाँ पर चेम्बर खोलने के लिए स्थान दे देना चाहिए बस स्टैंड अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर सम्भव नहीं है कि कोई कैंटीन के नाम पर चेम्बर बना कर बैठे इस जाम की समस्या से मोहनलालगंज पुलिस को बस स्टैंड इंचार्ज निर्भान सिंह ने कई बार अवगत कराया है।
