मोहनलालगंज हाइवे पर हादसा, सिविल अस्पताल रेफर
लखनऊ। शनिवार देर रात मोहनलालगंज हाइवे पर सूर्या कॉलेज के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पैदल घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, मोहनलालगंज के गौर कॉलोनी निवासी पूनम शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे अपने पति जीतेन्द्र गौतम उर्फ जीतू के साथ टहलने के बाद पैदल घर लौट रही थीं। जैसे ही दोनों सूर्या कॉलेज के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने जीतेन्द्र को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना पाकर मोहनलालगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया।
पीड़ित की पत्नी पूनम ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक सवार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपी बाइक चालक की तलाश की जा रही है।
