लखनऊ। रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर मायके से ससुराल लौट रही एक महिला का बैग अज्ञात उचक्कों ने पार कर दिया। बैग में लगभग 20 हज़ार रुपये नकद और चांदी के जेवरात रखे थे।रायबरेली जिले के बछरावा थाना क्षेत्र के हसनगंज की रहने वाली लवली गुप्ता ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपने पति रीतेश गुप्ता और बच्चों के साथ मोहनलालगंज क्षेत्र के खुजौली गांव स्थित मायके आई थीं। इस दौरान भाई ने उन्हें पूर्व में लिया उधार 20 हज़ार रुपये लौटा दिए। रविवार को पति पीजीआई दवा लेने चले गए, जबकि वह अकेले ई-रिक्शा से मोहनलालगंज कस्बे के लिए रवाना हुईं।कस्बे में उतरने के बाद जब उन्होंने सामान चेक किया तो पैसों और बच्चों की चांदी की जंजीरों से भरा बैग गायब मिला। इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल कस्बा चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों को दी। सूचना पर पहुंचे पति ने लिखित शिकायत दर्ज कराई।चौकी प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं, थानाध्यक्ष दिलेश कुमार सिंह के अनुसार, खुजौली से मोहनलालगंज के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।
