नगराम पुलिस ने एन बी डब्लू वारंट पर की कार्रवाई, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल…
नगराम।लखनऊ, पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र सिंह के निर्देशन और पुलिस उप आयुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल व अपर पुलिस उप आयुक्त दक्षिणी अमित कुमार के मार्गदर्शन में नगराम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वारंटी अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक, माननीय न्यायालय में निर्धारित तिथियों पर लगातार अनुपस्थित रहने पर न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। इसके तहत नगराम पुलिस टीम ने रविवार को दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए वारंटी बदलू पुत्र स्व. शोभा निवासी ग्राम देवीती थाना नगराम,जनपद लखनऊ और दूसरे सन्तराम पुत्र स्व. रामलाल लोधी निवासी देवती थाना नगराम जनपद लखनऊ के खिलाफ एनबीडब्लू वारंट धारा 379/411 आईपीसी एवं 3/5 E.C. एक्ट के तहत जारी किया गया था।
नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार को दोनों को उनके घरों से गिरफ्तार किया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। नगराम पुलिस के अनुसार, इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले अभियुक्तों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
