लखनऊ l निगोहां क्षेत्र में पत्रकारों के संगठनात्मक विस्तार के बाद बने निगोहां प्रेस क्लब का रजिस्ट्रेशन हाल ही में पूर्ण हुआ। बीते शुक्रवार को क्लब के नवगठित कार्यालय का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री माननीय वीरेंद्र तिवारी ने अपने कर कमलों से किया था।
रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ नेता अमरपाल सिंह ने प्रेस क्लब कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्लब के समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर शुभकामनाएं दीं और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष विमल सिंह चौहान ने अपने पदाधिकारियों की उपस्थिति में सपा नेता अमरपाल सिंह का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का उद्देश्य पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना, निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना और समाजहित में सार्थक भूमिका निभाना है।अमरपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, और निष्पक्ष कलम लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर संरक्षक प्रबंधक मुकेश द्विवेदी, अध्यक्ष विमल सिंह चौहान, संगठन मंत्री मुकेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, मोइन खान, आरिफ मंसूरी, अशोक मिश्रा, फहीम खान चांद सहित दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव द्वारा किया गया और अंत में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उद्घाटन की खुशी साझा की।
