लखनऊ। राजधानीवासियों के लिए अब 15 साल पुराने वाहन का निस्तारण आसान हो गया है। मंगलवार को सरोजनीनगर के ग्राम पहाड़पुर, कानपुर रोड स्थित पी एस इंटरप्राइजेज लिमिटेड वाहन स्क्रैप सेंटर का उद्घाटन परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया।मंत्री ने बताया कि प्रदेश को स्क्रैपिंग हब बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। यह सेंटर पूरी तरह डिजिटलीकृत है, जहां पुराने वाहन को स्क्रैप करने की प्रक्रिया पारदर्शी और त्वरित होगी।उद्घाटन के मौके पर शहर के सैकड़ों व्यापारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और स्क्रैप पॉलिसी के फायदे विस्तार से बताए गए।अब पुराने वाहन को बेचने के लिए इधर–उधर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। वाहन मालिक सीधे स्क्रैप सेंटर पर आकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं और प्रमाणपत्र भी यहीं प्राप्त कर सकते हैं।स्क्रैप पॉलिसी के तहत पुराने दुपहिया वाहन के बदले नया वाहन खरीदने पर ₹15,000 तक का लाभ मिलेगा। इसमें ₹5,000 डीलर्स डिस्काउंट, ₹4,000 टैक्स में छूट, ₹300 रजिस्ट्रेशन फीस की बचत और ₹4,000 स्क्रैप वाहन की कीमत शामिल है।10 लाख कीमत की कार खरीदने और पुरानी कार को स्क्रैप करने पर ₹1 लाख तक का फायदा होगा। इसमें ₹50,000 डीलर्स डिस्काउंट, ₹25,000 रोड टैक्स में छूट, ₹1,500 रजिस्ट्रेशन फीस की बचत और ₹25,000 स्क्रैप कार की कीमत शामिल है।मंत्री ने कहा कि स्क्रैप पॉलिसी से जहां वाहन मालिकों को फायदा होगा, वहीं पुराने व प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाकर पर्यावरण को भी सुरक्षित बनाया जा सकेगा।
