निगोहा।लखनऊ, भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) के प्रदेश सचिव अनमोल तिवारी का मंगलवार को निगोहा क्षेत्र स्थित अहिरवार धाम में भव्य स्वागत किया गया। जिला संगठन मंत्री समर यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक अंदाज़ में माला पहनाकर और पुष्पवर्षा के साथ प्रदेश सचिव के स्वागत से हुई। इसके बाद किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। चौपाल में खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों, खाद-बीज की उपलब्धता, बिजली-पानी की दिक्कतों और सरकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

अपने संबोधन में प्रदेश सचिव अनमोल तिवारी ने कहा, “किसानों की ताकत उनकी एकजुटता में है। जब तक हम संगठित होकर अपनी आवाज़ नहीं उठाएंगे, हमारी समस्याएं अनदेखी होती रहेंगी। संगठन का उद्देश्य किसानों की हर समस्या को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाना है।” उन्होंने किसानों से अपील की कि वे जागरूक रहें और अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर आवाज़ बुलंद करें।किसान नेता नीरज वर्मा ने कहा कि यह संगठन किसानों का सच्चा प्रतिनिधि है और हर कठिन समय में उनके साथ खड़ा रहेगा। वहीं, लखनानंद महाराज जी ने किसानों को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।इस अवसर पर किसान नेता नीरज वर्मा, आशु नेता, कुलदीप रावत, तारा सिंह यादव, लखनानंद महाराज जी, सुजीत यादव, नीरज रावत, मनोज विजय यादव, सरोज यादव सैनी, शुभम कुमार, संजू मिश्रा, पिंटू समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। चौपाल के अंत में संगठन विस्तार और आगामी आंदोलनों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया।
