फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी को मोहनलालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार……
मोहनलालगंज, लखनऊ।मोहनलालगंज पुलिस ने विगत वर्ष से लंबित भूमि घोटाले के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का सौदा किया था।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसीपी मोहनलालगंज रजनीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मामले में वादी राम सिंह निवासी मोहनलालगंज ने तहरीर दी थी कि ग्राम अमेठी मजरा नंबर 1020, रकबा 0.285 हेक्टेयर भूमि को कुछ लोगों ने जालसाजी कर अपने नाम करा लिया।जांच में सामने आया कि अमिताभ श्रीवास्तव और प्रवीण उप्रेती ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन बेचने की साजिश रची। आरोपी प्रवीण उप्रेती को इस सौदे से 6 लाख 90 हजार रुपये मिले थे। एसीपी वर्मा ने बताया कि यह मामला लंबे समय से लंबित था और आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। पुलिस टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को तहसील गेट मोहनलालगंज से दबोच लिया गया।गिरफ्तार आरोपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव उर्फ प्रवीण उप्रेती, मूल निवासी गाज़ीपुर और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के कई मामले दर्ज हैं। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक वीर बहादुर दुबे, कांस्टेबल संदीप भारती रहे।
