निगोहां। निगोहां प्रेस क्लब की नगराम यूनिट की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से बृजराज सिंह, जय सिंह, अशोक सिंह, भाई नितिन जायसवाल और भाई प्रमोद सोनी मौजूद रहे।बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने संगठन के प्रति अपनी गहरी निष्ठा व्यक्त करते हुए सौंपे गए दायित्वों को सहर्ष स्वीकार किया। सदस्यों ने कहा कि प्रेस क्लब का उद्देश्य पत्रकारों की एकजुटता बनाए रखना, निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना और सामाजिक मुद्दों को मजबूती से उठाना है।कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि नगराम क्षेत्र में पत्रकारों के हितों की रक्षा और संवाद को और अधिक सशक्त बनाने के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी। उपस्थित पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि सभी सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे।
