निगोहां।लखनऊ,नवगठित प्रेस क्लब निगोहां के गठन पर पत्रकारों के बीच उत्साह का माहौल है। सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेश्वर द्विवेदी ने प्रेस क्लब पहुंचकर संगठन से जुड़े पत्रकार बंधुओं को बधाई दी। उन्होंने पुष्पमाला पहनाकर सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि एक सशक्त पत्रकार संगठन समाज की आवाज़ को और बुलंद करता है। समाजसेवी ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और एकजुट होकर कार्य करने से क्षेत्र की समस्याओं को सही तरीके से उजागर किया जा सकता है। उन्होंने नवगठित इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों को निष्पक्ष, निर्भीक एवं समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया।इस अवसर पर प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने भाजपा नेता के समर्थन व प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।
