निगोहां।लखनऊ,सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर निगोहां क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। यह अभियान सीएचसी टीम की देखरेख में संचालित हुआ।निगोहां पीएचसी की एएनएम अंजू ने टीम के साथ संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज, एसएन मांटेसरी स्कूल, सत्यनारायण इंटर कॉलेज सहित क्षेत्र के जूनियर, प्राइमरी और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर बच्चों को दवा खिलाई। उन्होंने स्कूल अध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों के पेट में कीड़े होना एक गंभीर समस्या है, जो न केवल उनके शारीरिक विकास बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डालती है।एएनएम अंजू ने कहा, “बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए साल में दो बार—फरवरी और अगस्त—में विशेष अभियान चलाकर एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाती है, ताकि उनके पेट से कीड़े नष्ट हो सकें और वे स्वस्थ व सक्रिय रह सकें।”अभियान के तहत संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज के लगभग 1100, एसएन मांटेसरी स्कूल के 130, सत्यनारायण इंटर कॉलेज के करीब 1200 बच्चों के अलावा क्षेत्र के अन्य विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। स्वास्थ्य टीम ने इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता और पोषण के महत्व के बारे में भी जागरूक किया।
