निगोहां।लखनऊ,आगामी चेहल्लुम पर्व के दृष्टिगत शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को निगोहां और मोहनलालगंज थाने के प्रांगण में पीस कमेटी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह और निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने की।बैठक में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, तजियादार, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र के सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी से आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की, साथ ही पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने कहा कि चेहल्लुम का पर्व आपसी एकता और सद्भाव का संदेश देता है, ऐसे में सभी लोग परंपरागत तरीकों से कार्यक्रम सम्पन्न करें और अफवाहों से बचें। बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।बैठक के दौरान क्षेत्रवासियों ने अपनी-अपनी समस्याएं भी रखीं, जिन्हें अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुना और समाधान का भरोसा दिया। इस अवसर पर निगोहां, मीरानपुर, दयालपुर, रामपुर, दखिना, पटसा सहित दर्जन भर से अधिक ग्राम प्रधान और तजियादार मौजूद रहे।
