निगोहां। लखनऊ, साइबर अपराधों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दक्षिणी जोन पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की ओर से सोमवार को विशेष साइबर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम निगोहां थाने में थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ, जिसमें निगोहां थाना क्षेत्र के समस्त गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों व अन्य लोगों को ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों से बचने के लिए 10 महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इनमें किसी भी कॉल पर ओटीपी और बैंक विवरण साझा न करना, अजनबियों के वीडियो कॉल स्वीकार न करना, बिना सत्यापन के कोई ऐप डाउनलोड न करना और निवेश संबंधी धोखाधड़ी से बचना प्रमुख रूप से शामिल हैं।थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस, सीबीआई या कोई भी सरकारी एजेंसी कभी फोन पर कॉल कर ऑनलाइन गिरफ्तारी की धमकी नहीं देती। यदि कोई खुद को अधिकारी बताकर कॉल करे तो तुरंत 1930 या 112 पर सूचना दें।पुलिस ने युवाओं को बैंक खाता किराए पर देने, अवैध सट्टेबाजी ऐप इस्तेमाल करने और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी। साथ ही ग्राम पंचायतों के माध्यम से बुजुर्गों व निरक्षर लोगों को भी साइबर सुरक्षा की जानकारी देने पर बल दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने कहा कि साइबर अपराधी लगातार नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगते हैं, इसलिए जागरूक और सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है।
