निगोहां।लखनऊ, निगोहां क्षेत्र में नवगठित निगोहां प्रेस क्लब के पत्रकारों को बधाई देने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आगमन हुआ। इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव वीरबहादुर सिंह, प्रदेश महासचिव अमरपाल सिंह तथा वरिष्ठ संवाददाता जय शुक्ला विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे।कार्यक्रम की शुरुआत प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अतिथियों के गर्मजोशी से स्वागत से हुई। नेताओं का स्वागत पुष्पमालाओं और अंगवस्त्र पहनाकर किया गया। इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और लोकतंत्र की मजबूती में उनकी अहम भूमिका है। ऐसे संगठनों का गठन न केवल पत्रकारों को संगठित करता है, बल्कि निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता को भी प्रोत्साहित करता है।प्रदेश उपाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज को निडरता के साथ शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा और सम्मान सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं, महासचिव अमरपाल सिंह ने प्रेस क्लब के गठन को क्षेत्र के लिए सकारात्मक पहल बताया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मोहनलालगंज, निगोहां और नगराम क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें प्रबंधक मुकेश द्विवेदी, अध्यक्ष विमल सिंह, महामंत्री प्रदीप द्विवेदी, उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार बंधु शामिल थे। सभी ने प्रेस क्लब की एकजुटता की सराहना की और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और संगठन की मजबूती के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
