लखनऊ । नगराम के हरदोइया बाजार स्थित पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। जिसका शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत साथ में प्रबुद्ध वर्ग के जिला संयोजक एस.सी मिश्रा व वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी एवं जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज ने तिरंगा लहराते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया , वह बच्चों के साथ कुछ दूर तक तिरंगा लेकर साथ भी चले। हजारों छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। बलिदानियों के सम्मान में नारे लगाए। छात्र-छात्राओं ने तिरंगा लहराकर भारत माता की जय और राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानी अमर रहे के नारे बुलंद किए। रैली विद्यालय से कई मार्गों से होते हुए नगराम पहुंची। वहीं विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को सूक्ष्म जलपान करायें और यात्रा समापन कराया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार अवस्थी समेत शिक्षक एवं क्षेत्र गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
