नगराम पुलिस ने तीन तस्करों को चार किलो सात सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ दबोचा……
नगराम।लखनऊ। नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान नगराम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध गांजा लेकर ई-रिक्शा से कारोना बाजार जाने वाले मार्ग पर किसी ग्राहक को सप्लाई करने जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए करीब दो किलोमीटर आगे नगराम-लखनऊ रोड पर संदिग्ध ई-रिक्शा को रोका। तलाशी लेने पर उसमें सवार तीन आरोपियों के पास से चार किलो सात सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष यादव पुत्र नीरज, निवासी गिरी बाजार, थाना सरोजनीनगर, लखनऊ, दूसरे देव देश रावत उर्फ देशी रावत उर्फ चौकसे पुत्र सुभाष रावत, निवासी कांशी राम कॉलोनी, सदर, थाना पारा, लखनऊ, तीसरे अमरेन्द्र यादव पुत्र बलबीर यादव उर्फ शत्रुघ्न यादव, निवासी भवानीखेड़ा, थाना नगराम, लखनऊ, पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लंबे समय से इस काम में लिप्त हैं और स्कूल-काॅलेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड के पास आने-जाने वाले व्यक्तियों को गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया 500 रुपये से 1200 रुपये तक में बेचते हैं। नशे के शौकीन लोग इनसे गांजा खरीदते हैं, जिससे वे अपनी अवैध कमाई करते हैं।
पुलिस के अनुसार, आज भी तीनों आरोपी गांजा बेचने के इरादे से निकले थे, लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
