लखनऊ। क्षेत्र के बलसिंह खेड़ा गांव में छः दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी पूजन कार्यक्रम का समापन मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ। नगराम क्षेत्र के बलसिंह खेड़ा गांव निवासी लाल बाबू के आवास पर पांच वर्षों से लगातार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सामुहिक रूप से मनाई जाती है। रविवार को श्रीकृष्ण की मुर्तियों का विसर्जन धूमधाम से किया गया। डीजे की धुन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली, यात्रा गांव से निकल कर इंदिरा नहर हंसवा पुल पर पहुंची। और मुर्तियों का विसर्जन किया, इस दौरान जय कन्हैया लाल की की धुन पर महिला समेत सभी झूम रहे थे, इस दौरान नगराम पुलिस मुस्तैद रही । कार्यक्रम में व्यापार मंच (अपना दल एस) के जिलाध्यक्ष विकास पटेल, विजय कुमार, अमित कुमार, सुनील काका, राजकुमार,राम जी , हरभजन,नौमी लाल, महाराणा प्रताप, फूलचंद, सर्वेश रोहित, दुर्गेश , अनंत कुमार समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मुर्तियों का विसर्जन विधि-विधान से सम्पन्न हुआ।
