घर में घुसकर उठाया, मोहल्लेवासियों ने कहा पुलिस का यह चेहरा चौंकाने वाला…..
पीजीआई।लखनऊ।राजधानी लखनऊ में पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पीजीआई थानाक्षेत्र के सैनिक नगर में बांदा जनपद में तैनात सीओ अखिलेश राजन पर छात्र का अपहरण और बर्बर पिटाई का गंभीर आरोप लगा है।पीड़िता शशिकला यादव का आरोप है कि बीते बुधवार की दोपहर सीओ अखिलेश राजन अपने हमराहियों संग अचानक घर में घुसे और उनके पुत्र विशेष सिंह कक्षा 10 का छात्र को जबरन घसीटकर बाहर ले गए। आरोप है कि मौके पर ही छात्र को बेरहमी से पीटा गया और बाद में पुलिसकर्मी उसे जबरन उठा ले गए।मां शशिकला यादव का कहना है कि बेटे की हालत बेहद खराब है, वह बार-बार बेहोश हो रहा है। पूरा परिवार भयभीत है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और आरोपी अफसर पर कड़ी कार्रवाई की जाए।घटना के दौरान शोर सुनकर पहुंचे मोहल्लेवासियों ने भी पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि वर्दीधारी अफसर घर में घुसकर छात्र को खींचते हुए ले गए।पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है, लेकिन इस तरह का व्यवहार डर पैदा करने वाला है। अगर जिम्मेदार अफसर ही घरों में घुसकर मारपीट करने लगेंगे तो आम नागरिक की सुरक्षा कैसे होगी स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया।यह मामला सिर्फ एक छात्र की पिटाई का नहीं, बल्कि पुलिस की जवाबदेही और छवि का भी है। सवाल उठता है कि अगर खुद जिम्मेदार अफसर पर इस तरह के आरोप लगेंगे तो आम जनता न्याय और सुरक्षा की उम्मीद किससे करेगी?अब देखना है कि शासन-प्रशासन इस गंभीर प्रकरण पर क्या रुख अपनाता है और पीड़ित परिवार को कब तक न्याय मिल पाता है।
