पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
सुधीर अग्निहोत्री
सरेनी(रायबरेली)।सरेनी कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए अभियुक्त की पहचान रसूलपुर निवासी अवधेश कुमार द्विवेदी पुत्र शिवधर द्विवेदी के रूप में हुई है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवधेश गांजे की तस्करी करता है।इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।तलाशी में उसके पास से 1225 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी गांजा कहां से लाता था।साथ ही उसके अन्य संपर्कों की भी जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है।पुलिस प्रशासन का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सौरभ कुमार,हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार,कांस्टेबल मोहित कुमार,अरविंद यादव और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे।
