निगोहां। संवाददाता
वरिष्ठ पत्रकार नीतिश रस्तोगी को निगोहां प्रेस क्लब का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। मोहनलालगंज क्षेत्र में दैनिक जागरण से जुड़े नीतिश रस्तोगी को सर्वसम्मति से इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विमल सिंह ने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि नीतिश रस्तोगी की निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता हमेशा प्रेरणास्रोत रही है। उन्होंने कहा, “रस्तोगी जी के नेतृत्व में प्रेस क्लब को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। उनके अनुभव का लाभ सभी सदस्यों को मिलेगा।”क्लब के अन्य सदस्यों ने भी नवनियुक्त महासचिव को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रेस क्लब और अधिक सक्रिय एवं संगठित रूप से कार्य करेगा।इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।
