मोहनलालगंज कस्बे में स्थित पाण्डेय कॉम्प्लेक्स में शनिवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल मोहनलालगंज लखनऊ के तत्वाधान में श्रम उद्योग सम्बन्धी समस्याओं पर एक संगोष्ठी का आयोजन अध्यक्ष व्यापार मण्डल व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अजय पाण्डेय सत्यम् के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे व्यापार मंडल का निरंतर प्रयास रहा है कि व्यापारियों के हितों का संरक्षण करने के साथ-साथ नई व्यापार नीतियों का विकास करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इस हेतु आज व्यापार में आने वाली चुनौतियों से बचने और और नए अवसरों को खोजने हेतु प्रेरित किया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अपर श्रमायुक्त लखनऊ क्षेत्र, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा श्रमिकों के हितार्थ व उद्यम को सुगम बनाने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालने के साथ ही उद्योग जगत में श्रमिकों एवं व्यापारियों के अद्यतन समस्याओं के निस्तारण हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सहायक श्रमायुक्त लखनऊ क्षेत्र, श्री सुमित कुमार ने ईंट उद्योग, दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान व निजि क्षेत्र के अस्पतालों नियोजित श्रमिकों से सम्बन्धित विधिक बिन्दुओं पर ध्यानाकृष्ट कराया। क्षेत्रीय उद्योगों में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में यू०पी०ए०एल० महाप्रबन्धक श्री जी०एन० श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में व्यापार मंडल के महामंत्री श्री नवेंदु दीक्षित ने मुख्य अतिथि प्रति आभार व्यक्त करते हुए मोहनलालगंज व्यापार मण्डल को पूर्ण सहयोग हेतु आवाहन किया। अन्त में संगोष्ठी में उपस्थित समस्त अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गयी।कार्यक्रम में मंच का संचालन राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता श्री अवधेश कुमार ने किया कार्यक्रम में व्यापार मंडल में पदाधिकारी,श्रमिक व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
