लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शनिवार को निगोहां के दक्षिणा स्थित टोल प्लाजा की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। यह कार्यक्रम परियोजना प्रमुख दिलीप पांडेय के नेतृत्व में आयोजित किया गया।अभियान के तहत टोल अधिकारियों और कर्मचारियों ने निगोहां थाना परिसर की साफ-सफाई की। उन्होंने झाड़ू लगाकर कचरा हटाया और जगह-जगह जमा गंदगी को साफ कर स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने साफ-सफाई बनाए रखने की शपथ भी ली।कार्यक्रम के दौरान टोल मैनेजर राकेश सिंह ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण समाज की प्रगति के लिए जरूरी है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए।स्थानीय लोगों ने टोल कर्मचारियों की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।इस तरह स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत टोल कर्मचारियों ने न सिर्फ सफाई की, बल्कि लोगों को भी स्वच्छ और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यकम में मुख्य रूप से अभिषेक पांडेय उप निरीक्षक भी मौजूद रहे।
