श्री राम भगवान की भव्य शोभायात्रा के साथ रामलीला का मंचन शुरू……
मोहनलालगंज। बंशी बाबा रामलीला एवं दशहरा मेला समिति मऊ के तत्वाधान में शनिवार को राम दरबार सहित विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाली।शोभा यात्रा का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष अजय मिश्रा व प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर किया।बंशीबाबा रामलीला एवं दशहरा मेला समिति के स्थानीय कलाकारों एवं श्रद्धालुओं द्वारा रामलीला की शोभायात्रा मऊ के बंशीबाबा मंदिर प्रांगण से शुरु होकर मऊ व मोहनलालगंज के मुख्यमार्गों से निकाली गयी।शोभा यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत कर पूजा अर्चना की एवं भोग के साथ प्रसाद का वितरण किया।प्रबंधक अरविंद मिश्रा ने बताया की आज से रामलीला का मंचन शुरू होगा जो 2अक्टूबर तक चलेगा। यात्रा में प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज अतुल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया संयोजक अशोक तिवारी एवं उपाध्यक्ष अरुणेश प्रताप सिंह,मनीष तिवारी, इंद्रबहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष द्विवेदी,सभासद हिमांशु तिवारी, आशीष तिवारी,बाराती मिश्रा, गुड्डू यादव,सतीश अवस्थी,गोपाल बाजपेयी,दीपक शर्मा समेत काफी संख्या में संभ्रांत लोग व ग्रामीण मौजूद रहें।
