.मोहनलालगंज, लखनऊ।विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के ग्राम सभा गढ़ा में मंगलवार को पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन देवेश कुमार यादव ने किया। अध्यक्षता अंगनू रावत और संचालन दिनेश यादव ने किया। चौपाल के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर पहुंचे, जहां ग्रामवासियों ने उनका जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “सरकार बिहार चुनाव से ठीक पहले GST महोत्सव मना रही है, जबकि यही सरकार GST लागू करके महंगाई को जनता पर थोपने की दोषी है। इसका सबसे ज्यादा बोझ गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग और व्यापारी वर्ग पर पड़ा है।पुष्कर ने बिहार में महिलाओं को ₹10,000 देने की योजना को चुनावी लालच बताया और कहा कि जनता अब इन झूठे वादो में फंसने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता अब पूरी तरह जागरूक हो चुकी है और आने वाले समय में सरकार को सबक सिखाएगी।किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि खाद की भारी किल्लत और काला बाजारी से किसान परेशान हैं। इसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने इसे किसान विरोधी सरकार करार दिया और आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार कृषि ही नहीं, बल्कि रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा और संविधान तक के खिलाफ काम कर रही है।उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता राम समुझ रावत, जिला उपाध्यक्ष अशर्फी लाल धीमान, जिला सचिव लतीफ फारुखी, विधानसभा महासचिव गजराज रावत, विश्वनाथ यादव, विवेक पटेल, मनोहर वर्मा, जगदीश कोरी, प्रकाश रावत, शंकर कोरी, राहुल वर्मा, गुड्डू मियां, रमेश शर्मा, हरी शंकर रावत, चंद्रपाल रावत, दयाल रावत, महादेव कोरी, संत राम रावत व राम सुमिरन रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
