मोहनलालगंज।कंपनी से हटाए जाने से नाराज युवक ने कंपनी मैनेजर की पिटाई कर आफिस मे लगे उपकरण तोड डाले, मैनेजर की तहरीर पर आरोपी युवक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मोहनलालगंज मे स्थित एक निजी कंपनी मे कार्यरत शिशिर को काम से हटा दिया गया था जिससे नाराज युवक ने कंपनी के आफिस पहुंचकर मैनेजर श्याम सिंह यादव की पिटाई कर आफिस मे लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तोड डाले थे।