नगराम।लखनऊ, मोहनलालगंज सर्किल क्षेत्र के नवागत एसीपी विकास पांडे ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद नगराम कस्बे का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसीपी विकास पांडे सबसे पहले नगराम थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।इसके बाद एसीपी ने थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों, मालखाना, हवालात और बीट बुक की जानकारी ली। उन्होंने थाने की साफ-सफाई और रजिस्टरों के रख-रखाव की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।थाने से निकलकर एसीपी ने नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार, बस स्टैंड, बैंकों और प्रमुख चौराहों का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अराजकता या गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।एसीपी ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय रहेगी। जनता को भी पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद नाजिम, थाना स्टाफ और पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे।
