मोहनलालगंज। लखनऊ ,आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर भाजपा ने मोहनलालगंज में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को मोहनलालगंज स्थित सत्यशिव रिजॉर्ट में भाजपा बूथ अध्यक्षों की बैठक आहुत की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने शिरकत की।
बैठक की अध्यक्षता विधायक अमरेश रावत ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाना ही आगामी चुनाव की सबसे बड़ी तैयारी है। उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों से पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र पर काम कर रही है। उन्होंने बूथ अध्यक्षों को मिशन 2027 की रूपरेखा से अवगत कराते हुए कहा कि “प्रत्येक बूथ, हमारा किला” का संकल्प लेकर सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं।बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन वीरेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला, जिला युवाध्यक्ष धीरेन्द्र पाण्डेय, जिला महामंत्री रामलाल, वरिष्ठ नेता सुंदरलाल धीमान, मण्डल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह (बेटू), ललित सिंह, पवन पटेल, जिला मीडिया संयोजक अशोक तिवारी, मण्डल मीडिया प्रभारी आशीष द्विवेदी, मनीष तिवारी, मदन मोहन मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक में बूथ प्रबंधन, आगामी कार्यक्रमों, और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” का नारा लगाकर कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय का संकल्प दोहराया।
