धरना-प्रदर्शन के चार माह बाद सिंचाई विभाग ने कराया भूमि पूजन, ग्रामीणों में खुशी की लहर….
नगराम।लखनऊ, विकास खंड मोहनलालगंज के नगराम क्षेत्र में लंबे समय से लंबित हसवा गांव के पास माइनर पुलिया के निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को भूमि पूजन के साथ कर दिया गया। पुलिया निर्माण को लेकर बीते 30 मई को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया था। तब किसानों ने पुलिया निर्माण की मांग को लेकर हसवा पुलिया पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था।
दरअसल नगराम के हसवा गांव के पास माइनर पुलिया पर अंधा मोड़ होने के कारण किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालने में काफी दिक्कत होती थी। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी थीं। वहीं लालगंज माइनर पुलिया, जो पेट्रोल पंप के पास स्थित है, उसकी जर्जर हालत ने भी किसानों की परेशानी बढ़ा दी थी। किसानों के आंदोलन के बाद प्रशासन हरकत में आया था और सिंचाई विभाग ने पुलिया निर्माण का लिखित आश्वासन दिया था, जिसके बाद किसान नेताओं ने धरना समाप्त किया था।सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार की मौजूदगी में विधिवत भूमि पूजन कर पुलिया निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर किसान नेता हरिपाल सिंह वर्मा ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई।इस अवसर पर किसान नेता राम सिंह, जिला महामंत्री, नगर अध्यक्ष इमरान मंसूरी, रामनरेश, राम प्रकाश, राजेश वर्मा, मोहर्रम, हरिश्चंद्र रावत, सरोज वर्मा, राजेश रावत सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।किसान नेता राम सिंह ने कहा कि किसानों की एकजुटता और संघर्ष ने रंग लाया है। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनिल दुबे, जूनियर इंजीनियर महेश कुमार, सीच पर्वेक्षक दुर्गेश कुमार, तथा देवकली मौके पर मौजूद रहे।पुलिया निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। किसानों ने कहा कि अब दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
