![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-04-at-20.39.22-1024x586.jpeg)
लखनऊ। गोमतीनगर स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में सेंचुरी लैमिनेट्स कंपनी के द्वारा 2023 के लुक बुक कैटलॉग की भव्य समारोह के साथ लांचिंग की गई। जिसमें प्रमुख रुप से जॉयजयंता भट्टचार्य जोनल हेड, नितेश सिंह आर एस एम, ऋषिकेश मिश्रा बी एस एम, वीरेंद्र सिंह ए एस एम, दिवाकर सिंह तथा पूर्वांचल डिस्ट्रीब्यूटर्स के आनर अनिल सिंह एवं लखनऊ के प्रतिष्ठित डीलर व लखनऊ के डिस्ट्रीब्यूटर प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एवं कैटलॉग का अनावरण करके किया गया। कार्यक्रम में मौजूद कंपनी के अधिकारियों ने डीलर एवं डिस्ट्रीब्यूटरों को कंपनी की विभिन्न नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी।