निगोहां।लखनऊ, निगोहा थाना क्षेत्र के लखनऊ–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। लालपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने ट्राई साइकिल सवार विकलांग अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।मौके पर पहुंची निगोहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की। थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि मृतक के पास से मिले कागजात और पहचान पत्र से उसकी पहचान प्रयागराज निवासी 62 वर्षीय सुखदेव के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों ने बताया कि मृतक सुखदेव विकलांग होने के साथ मानसिक रूप से भी कुछ कमजोर थे। वह अक्सर बिना बताए घर से निकल जाते थे। संभावना जताई जा रही है कि किसी काम से निकले थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि फरार वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।हादसे की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बिलखते हुए निगोहा थाने पहुंचे। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा। ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग की है।
