निगोहां।लखनऊ, निगोहा थाना क्षेत्र के कांटा करौंदी गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब इलाज के दौरान एक विवाहिता की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक, कांटा करौंदी गांव निवासी रोहित की 25 वर्षीय पत्नी मनीषा की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। परिजनों के अनुसार, मनीषा को उपचार के लिए पीजीआई के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतका के मायके वाले, जो गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मोहरी खुर्द गांव के रहने वाले हैं, का आरोप है कि ससुराल पक्ष मौत के बाद बिना सूचना दिए शव को लेकर निगोहा स्थित अपने घर आ गया। इस पर मायके पक्ष ने पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही निगोहा थानाध्यक्ष अनुज तिवारी के निर्देश पर एसआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की चोट या हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि मायके पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मनीषा की शादी कुछ वर्ष पहले ही हुई थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर है।
