चालकों व राहगीरों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी…..
नगराम। लखनऊ, मंगलवार को यातायात माह के तहत नगराम पुलिस द्वारा गंगागंज–नगराम मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी नगराम के नेतृत्व में पुलिस बल ने दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की गहन जांच की।पुलिस टीम ने बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, कागजों की कमी व ओवरलोडिंग करने वाले चालकों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही राहगीरों व यात्रियों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी दी गई।थानाध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पूरे यातायात माह में इसी प्रकार जगह-जगह चेकिंग एवं जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
