मोहनलालगंज।लखनऊ।पांच माह से वेतन भुगतान न होने से नाराज आशा बहुओं और आशा संगिनियों ने मंगलवार को मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हड़ताल का नेतृत्व आशा बहु कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष कौशिल्या ने किया। उन्होंने कहा कि बीते पांच महीनों से आशा बहनों को उनके कार्यों का भुगतान नहीं मिला है। बार-बार मांग करने और ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके चलते समिति को 1 नवंबर से कलमबंद हड़ताल शुरू करनी पड़ी है।जिलाध्यक्ष कौशिल्या ने चेतावनी दी कि जब तक भुगतान नहीं किया जाता, हड़ताल जारी रहेगी। यदि इस दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या बाधा उत्पन्न होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी।उन्होंने कहा कि आशा बहनों को उनके अधिकारों और उचित मजदूरी से वंचित रखा जा रहा है। हमारी प्रमुख मांग है कि सामान्य काम का सामान्य वेतन दिया जाए, प्रोत्साहन राशि की जगह उचित मानदेय निर्धारित किया जाए और आशा व आशा संगिनियों को कर्मचारी का दर्जा प्रदान किया जाए।कौशिल्या ने आरोप लगाया कि “हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रोत्साहन राशि में बंदरबांट की जाती है। कई बार यह राशि पूरी नहीं मिलती। सरकार को चाहिए कि पारदर्शिता लाकर आशाओं को उनका पूरा हक दिलाए।हड़ताल के दौरान दर्जनों आशा बहुएं व संगिनियां हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाती रहीं हमारी मेहनत का पूरा दाम दो आशा बहनों को अधिकार दिलाओ मानदेय बढ़ाओ, शोषण मिटाओमौके पर स्वास्थ्य केंद्र पर कामकाज ठप रहा और कई ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
