मोहनलालगंज। स्काई पब्लिक स्कूल में रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों से सजा ‘बाल मेला’ आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ प्रबंधक आदित्य सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह, पूर्व विधायक अमरेश पुष्कर, तथा संस्था सचिव हीरालाल मौजूद रहे।
मेले में बच्चों ने मेक ए टावर, सफल द कप, बज्ज वायर, लाइटनिंग द कैंडल जैसे आकर्षक खेलों में प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत ‘गणेश वंदना’ से हुई। कक्षा 1 के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सबका मन मोह लिया। कक्षा 3 के बच्चों द्वारा ‘भुखमरी’ पर प्रस्तुत एक्ट को सभी ने सराहा। कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों ने ‘शिक्षा और बाल मजदूर’ पर प्रभावी प्रस्तुति दी, जबकि कक्षा 6 ने ‘नशा मुक्ति’ पर जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया।
कक्षा 2 के नन्हे बच्चों ने ‘से नो टू सोशल मीडिया’ विषय पर रोचक प्रस्तुति दी। कक्षा 9 के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया हांटेड हाउस मेले का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ के तहत बच्चों को कैसरोल, इलेक्ट्रिक आयरन, रिस्ट वॉच, ट्रॉली और बाइसिकल जैसे पुरस्कार वितरित किए गए।
अंत में प्रबंधक आदित्य सिंह यादव और प्रधानाचार्य राहुल शुक्ला ने बच्चों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक प्राची मैम व उनकी टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।
