लखनऊ। नगराम थानां क्षेत्र के डोभिया गांव में बाराबंकी निवासी एक बाइक सवार की बाइक अचानक अनियंत्रित हुई और वह खम्भे से जा टकराकर नाले ।के जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर नगराम पुलिस मौके पर पहुँची और घायल उपचार के लिए सीएससी नगराम ले गए, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
बाराबंकी के मुझुपुर निवासी प्रेमचंद (43) शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे वह डोभिया गांव होते हुए बाराबंकी जा रहा था इसी दौरान इसकी बाइक अनियंत्रित हुई और वह खम्बे से जा टकराया टक्कर लगने के बाद वह घायल अवस्था मे नाले में जा गिरा यह देख गुजर रहे राहगीरों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना पहुची पुलिस ने उसे आनन फानन सीएचसी नगराम भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रेमचंद (43) निवासी मुझुपुर जिला बाराबंकी के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया यह मामला खंबे से टकराकर नाले में गिरने का है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और प्रेमचंद को सीएससी नगराम भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
साइकिल सवार छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
बिहार निवासी अनिल जो निगोहां नगराम मोड़ पर किराए पर रहते है अनिल की बेटी प्रिया 17 सिदौली के एक इण्टर कॉलेज में इण्टर की छात्रा है जो शुक्रवार को छुट्टी होने के बाद साइकिल से स्कूल से घर जा रही थी तभी निगोहां थाने के सामने एक बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई उसका सिर फट गया। पुलिसकर्मियों ने आनन फानन उसे इलाज के लिए भेजा।
