निगोहां थाना के सामने हुआ हादसा, पुलिस ने तुरंत पहुंचाकर कराया इलाज
लखनऊ।शुक्रवार दोपहर निगोहां थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा को पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि छात्रा सड़क पर गिर पड़ी और उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं।घायल छात्रा की पहचान प्रिया (17) पुत्री अनिल, मूल निवासी बिहार के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक अनिल परिवार सहित निगोहां-नगराम मोड़ के पास किराए पर रहते हैं। प्रिया इंटर की छात्रा है और रोजाना साइकिल से ही स्कूल आती-जाती है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही प्रिया निगोहां थाना के सामने से गुजर रही थी, पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने लापरवाही से तेज गति में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छात्रा सड़क पर गिर पड़ी और उसके सिर से खून बहने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और बिना देरी किए घायल छात्रा को पास के स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।पुलिस ने बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और चालक की पहचान की जा रही है। परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि निगोहां थाना के सामने अक्सर तेज रफ्तार वाहन निकलते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल और यातायात व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है।
