लखनऊ। लखनऊ – रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगोहां कस्बे में स्तिथ एसएनटी इंटर कालेज के गेट व बाउण्ड्री वाल किनारे दर्जनो सब्जी विक्रेताओं की दुकानों के साथ भाड़े के लिए डाले खड़े कर अतिक्रमण फैला रखें है छात्र- छत्राओं को सड़क दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। कलेज के प्रधनाचार्य ने इस बात को लेकर उपजिलाधिकरी से शिकयत की जिस पर एसडीएम ने निगोहां पुलिस को अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए । निगोहां कस्बे में स्थित सत्य नारायण तिवारी इंटर कालेज के मुख्य गेट व बाउंड्रीवाल के किनारे क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक हाफ डाले कतार में खड़े कर भाड़े पर बुकिंग करते है इसके अलावां दर्जनों सब्जी विक्रेता दुकानें लगाकर अतिक्रमण कर रखें है भी आधी सड़क घेरकर खड़े हो जाते है जिसके चलते छात्र-छात्राओं को बीच सड़क से होकर कॉलेज आना जाना पड़ता है जिससे सड़क दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। मामले को लेकर कॉलेज की प्रधनाचार्य सरिता विश्वकर्मा ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की थी।