लखनऊ। छत्तीसगढ़ निवासी व्यापारी राजेन्द्र साहू ने बताया बुद्धवार को वो छत्तीसगढ़ से डीसीएम से आम खरीदने उन्नाव के मोहान जा रहे थे, गुरूवार की सुबह जैसे ही मोहनलालगंज के डेहवा गांव के पास पहुंचे ही थे कि बनी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे से जा टकरायी, दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी मौके से भाग निकला।दुर्घटना में डीसीएम चालक महबूब खान शेख निवासी अमाव थाना खागा, जनपद फतेहपुर व व्यापारी राजेन्द्र साहू घायल हो गये। मौके पर मौजूद ग्रामीण दोनो को इलाज के लिये पास के निजी अस्पताल लेकर गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को छुट्टी दे दी गयी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया डीसीएम व ट्रक में टक्कर में चालक व व्यापारी को मामूली चोटे आयी थी, पीड़ित चालक के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।