लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील परिसर में स्थित खतौनी काउंटर में बुद्धवार की देर रात बैखोफ चोरो ने खिड़की को तोड़कर व लोहे की ग्रील निकालकर काउंटर के अंदर घुसकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे जिसके बाद बैखोफ चोर मौके से भाग निकला। गुरूवार की सुबह खतौनी काउंटर खोलने पहुंचे कर्मचारी ने खिड़की व ग्रील निकली देखी व अंदर सामान बिखरा देखा तब जाकर चोरी की घटना का पता चला ओर हड़कम्प मच गया।कर्मचारियों ने बताया प्रतिदिन खतौनी निकासी से होने वाली आमदनी का पैसा अपने साथ लेकर चले जाते है, जिसके चलते चोर अपने मंसूबे में नाकामयाब रहें। हालाकि पूरे मामले में पुलिस ने कोई भी शिकायत ना मिलने की बात कहकर पल्ला झांड लिया