» मोहनलालगंज के डेहवा गांव में मचा कोहराम
संवाददाता।
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डेहवा गांव में गुरूवार को बीकाम फाइनल ईयर की छात्रा ने घर के प्रथम तल के कमरे की छत में लगे कुंडे में रूपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
परिजनो की
मोहनलालगंज के डेहवा गांव निवासी गोविंद ने बताया उसकी इकलौती छोटी बहन खूशबू (18 वर्ष) महर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में बीकाम फाइनल ईयर की छात्रा थी, गुरूवार की दोपहर घर के प्रथम तल में बने कमरे में
बहन खूशबू ने जाकर अंदर से दरवाजा लांक कर दीवार में सीढ़ी लगाकर छत में लगे लोहे के हुक में रूपट्टे का फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, काफी देर तक आहट ना मिलने पर भाई गोविंद ने बहन के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन नही खुला जिसके खटखटाया खुला जिसके बाद उसने दरवाजा तोड़ा तो अंदर दरवाजा अंदर बहन का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला, जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना के बाद एसएसआई बेचू सिहं यादव व चौकी इंचार्ज पटेल सिहं राठी ने पुलिस फोर्स
के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के बाद पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा। मृतक छात्रा के परिवार विधवा मां सरस्वती व तीन भाई गोविंद, विशाल, शिवा है। उसके पिता मंगलू की भी सात माह पहले इंस्पेक्टर बीमारी से मौत हो चुकी है। संतोष कुमार आर्य ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में छात्रा खूशबू के आत्महत्या करने के कारणो का पता नही चल सका है। मौके से मिले छात्रा के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही हैं।