![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-08-at-07.28.42-1024x669.jpeg)
लखनऊ। शुक्रवार सुबह निगोहां इलाके से गुजरी सई नदी में हजारों की संख्या में मृतक बड़ी बड़ी मछलियां उतराती देख सैकड़ो ग्रामीण जाल आदि लेकर नदी से मछली बटोरने लगे रहे। मछलियां इतनी थी कि कुछ लोग तो डालों में भर भर कर ले जाने लगे इस पर जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि किसी ने केमिकल जहरीला पदार्थ डाल दिया है जिससे मछलियों की मौत हो गई।
निगोहां इलाके के राती ,बेनीगंज, रंजीत खेडा , जवाहर खेडा होते हुए भँवरेश्वर महादेव मंदिर होते हुए निकली सई नदी में शुक्रवार सुबह इस नदी में हजारों की संख्या में बड़ी बड़ी मछलियां उतराती देख सैकड़ो ग्रामीण कोई जाल लेकर तो कोई चादर लेकर नदी पहुंच गया और उतरा रही मछली बटोरने लगे। मछलियां इतनी थी कि कुछ लोग तो डालों में भर -भर कर ले जाने लगे इस पर जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि किसी ने केमिकल जहरीला पदार्थ डाल दिया है जिससे मछलियों की मौत हो गई।