पास होने के बाद फिर छूट गया 800 मीटर का जर्जर मार्ग————
निगोहां। लखनऊ-प्रयागराज हाइवे से जुड़े निगोहां गांव होकर कई गांवों को जोड़ने वाला 800 मीटर का मार्ग पिछले कई सालो से जर्जर पड़ा हुआ है। सड़क में जगह जगह बड़े -बड़े खड्डे हो गए है आये दिन कोई न कोई गिरकर चोटिल होता रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार गांव आये मंत्री और सांसद, विधायक से मांग कर चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। अस्वाशन मिलता है कि पास हो गई बस बनने वाली है लेकिन कई वर्षों से जर्जर पड़ी हुई है। प्रयागराज हाइवे से होकर निगोहां गांव होते हुए रघुनाथ खेडा, बाबुखेड़ा, राति, बेनीगंज सहित लगभग एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग जो निगोहां गांव में बजरंगी रावत के घर के सामने से होकर शीतला मंदिर होते हुए निगोहां पंचायत भवन तक लगभग 800 मीटर की सड़क पूरी तरह जर्जर पड़ी हुई है सड़क पर बड़े बड़े खड्डे और पत्थर पड़े हुए हैं। इसी सड़क से दर्जन भर से अधिक गांवो के लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है इस जर्जर मार्ग में अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो रहें है।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से गांव आने वाले मंत्री, सांसद, विधायक और जिम्मेदार अधिकारियों को सड़क बनाये जाने के लिए कई बार गुहार लगा चुके है जिसमे सिर्फ अभी अस्वाशन ही मिला। ग्रामीणों ने बताया कि जब इस पर क्षेत्रीय सांसद ,विधायक से बात की जाती है तो जवाब मिलता है कि पास हो गई है जल्द बनेगी लेकिन अभी तक यह मार्ग बन नही सका। इस बाबत जब क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत से की गई तो उन्होंने बताया कि निगोहां बेनीगंज मार्ग पास हो गया है लेकिन 800 मीटर का जर्जर मार्ग छूट गया है जिसके लिए उन्होंने विभाग और ऊपर पत्र लिखकर बनाएं जाने की मांग की है।