लखनऊ। निगोहां के बेनीगंज, राती, समेत कई गांव के गुजरी सई में शुक्रवार सुबह हजारों की संख्या में मृत उतराती पाई गई मछलियों के मामले में शनिवार को एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर निगोहां पुलिस टीम के साथ नदी किनारे पहुंचे जहां ग्रामीणों से पूंछतांछ की और प्रभारी निरीक्षक को लगातार सतत निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया।
बता दें कि
शुक्रवार सुबह सई नदी बेनीगंज, राती गांव के पास हजारों की संख्या में बड़ी बड़ी मछलियां उतराती देख सैकड़ो ग्रामीण कोई जाल और लाठी डंडे लेकर उतरा रही मछली बटोर ले गए थे। मछलियां इतनी थी कि कुछ लोग तो डालों में भर -भर कर ले गए। इस पर ग्रामीणों का कहना था कि किसी ने केमिकल जहरीला पदार्थ डाल दिया है जिससे मछलियों की मौत हो गई।
वहीं शनिवार को मामले की खबरें प्रकशित होने पर एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद बेनीगंज गांव के पास थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव और पुलिस टीम के साथ नदी के पास पहुंचकर ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों से पूछताछ कर प्रभारी निरीक्षक को लगातार सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया। मौके पर उपस्थित पूर्व प्रधान सहित जनमानस से अपील की गई कि मरी हुई मछलियां को लोगों द्वारा उपयोग उपभोग करने से बचा जाए।
इस पर ग्रामीणों ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है।
एसडीएम ने बताया कि जिला स्तर पर मत्स्य विभाग के अधिकारियों को भी उचित आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।