मोहनलालगंज कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक व नायाब तहसीलदार
मोहनलालगंज। निगोहां थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व प्रभारी निरीक्षक विनोद व मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य व नायाब तहसील अनुपम वर्मा ने उपनिरीक्षको व राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दियें निगोहां थाने में आयोजित समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य कोशिकायती पत्र देते हुये प्रधान कैलाश नाथ चौरसिया समेत दर्जनो ग्रामीणो ने
बघौना गांव में स्थित तालाब पर भावाखेड़ा गांव निवासी सुमेर पर साथियों संग मिलकर कब्जा कर जबरन सिघाड़े की बेढ डालने व जानवरो को तालाब में पानी पीने से रोकने की शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की। एसडीएम ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को जांच के बाद तालाब से अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दियें। दूसरी शिकायत अंसार अली समेत ग्रामीणो ने करते हुये बताया उनके गांव डीहा मजरा उतरावां में स्थित सार्वजनिक रास्ते पर मुमताज अली द्वारा मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है, जब कि उक्त रास्ते के अलावा आने जाने का कोई रास्ता नही है।ग्रामीणो ने सार्वजनिक रास्ते से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक को मौके पर जाकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दियें।