निगोहां,लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में हाइवे के किनारे स्थित एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में प्लॉट की बाउंड्री तोड़कर अवैध कब्जा किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर निगोहां पुलिस ने रियल एस्टेट कंपनी के के सी एमडी समेत अन्य अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निगोहां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वादी अनुराग गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता, निवासी सी-244 साउथ सिटी, थाना पीजीआई, लखनऊ ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में बताया कि टिकरा गांव के पास स्थित प्लॉट संख्या A-159, जो स्वराज इन्फ्रास्टेट एंड एलाइड लिमिटेड परियोजना में आता है, उन्होंने वैधानिक रूप से कब्जे में लिया था। वादी द्वारा प्लॉट पर करीब 3 से 4 फीट ऊंची बाउंड्री बनवाकर उसमें मिट्टी भराव कराकर भूमि को समतल कराया गया था।आरोप है कि इसके बावजूद स्वराज इन्फ्रास्टेट एंड एलाइड लिमिटेड के के सी एमडी मनोज त्यागी एवं कंपनी के अन्य अज्ञात कर्मचारियों ने धोखाधड़ी करते हुए वादी की बाउंड्री तुड़वा दी और जानबूझकर अवैध अतिक्रमण कर लिया। इस घटना से वादी को आर्थिक और मानसिक क्षति पहुंची है।पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस संबंध में थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में भूमि और प्लॉट से जुड़े विवाद लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे तनाव की स्थिति बनी रहती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के संपत्ति विवाद में कानून का सहारा लें और स्वयं कानून हाथ में न लें।
