नगराम,लखनऊ,नागराम थाना क्षेत्र के करोरा गांव में एक युवक द्वारा दबंगई किए जाने का मामला सामने आया है, जहां गांव के ही एक युवक पर घर में ईंट-पत्थर फेंकने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना देने के साथ नगराम थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित सतीश कुमार पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ निवासी ग्राम करोरा ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार की शाम करीब सात बजे गांव का ही राजू पुत्र रामप्रसाद उनके घर पहुंचा और अनावश्यक गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि इसके बाद उसने घर पर ईंटें फेंकीं, जिससे परिवार में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि नीरज त्रिवेदी को भी अभद्र गालियां दी गईं, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित ने तहरीर में आरोपी को आपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज होने की बात भी कही है।पीड़ित का कहना है कि उसे आरोपी से लगातार जान-माल का खतरा बना हुआ है और किसी भी समय कोई बड़ी घटना हो सकती है। उसने थाना प्रभारी विवेक चौधरी से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
