निगोहां।लखनऊ,निगोहां थाना क्षेत्र में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50 किलो अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।पुलिस के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निगोहां–नगराम मार्ग पर मीरकनगर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। मौके से एक आरोपी को दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अनिकेत मौर्या उर्फ अतुल मौर्या पुत्र जयदीप मौर्या, निवासी ग्राम जिगना पूरे देव, थाना जगतपुर, जनपद रायबरेली के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से कुल 49.050 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब सात लाख रुपये आंकी गई है।पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन यूपी-33 सीके-6816 हुंडई ऑरा कार को भी सीज कर दिया है। इसके साथ ही आरोपी के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है ताकि तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क का पता लगाया जा सके।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह गांजा अनोखेलाल जायसवाल निवासी ग्राम हरदूसराय, थाना जगतपुर, जनपद रायबरेली से मिला था, जिसे वह लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में बेचने जा रहा था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी और गांजा सप्लायर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
