मोहनलालगंज, लखनऊ। समाज के कमजोर, असहाय और जरूरतमंद वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट एक सराहनीय पहल करने जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं दिव्यांग बच्चों के हित में 22 और 23 दिसंबर को मोहनलालगंज में दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद लाभार्थियों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्टी, चेयरमैन प्रतिनिधि, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अजय पाण्डेय ‘सत्यम्’ ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ऐसे दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं बच्चे चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें सहायक उपकरणों की वास्तविक आवश्यकता है।डॉ. अजय पाण्डेय ने बताया कि चयनित लाभार्थियों को चलने-फिरने में सहायक उपकरण, सुनने से संबंधित उपकरण एवं दैनिक जीवन को सरल और सुगम बनाने वाले अन्य सहायक साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इन उपकरणों के माध्यम से दिव्यांग और वृद्धजन आत्मनिर्भर बन सकेंगे और अपने दैनिक कार्य बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे।यह वितरण कार्यक्रम 22 व 23 दिसंबर को कस्बा मोहनलालगंज स्थित पुराने पावर हाउस के सामने सत्यम धर्म कांटा परिसर में आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों को सहयोग प्रदान कर उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर देना है। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर मानव सेवा की मिसाल पेश की जाती रही है। इस पहल से क्षेत्र के दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं उनके परिजनों में उत्साह और उम्मीद का माहौल रहेगा।
