पानी,स्वास्थ्य और सड़क के मुद्दे पर एकजुट हुई जनता,आमरण अनशन का अल्टीमेटम
समस्याओं का ठोस समाधान नहीं होने पर होगा आमरण अनशन – अभिनव तिवारी संगम
यह सत्याग्रह क्षेत्रीय जनसमस्याओं के खिलाफ जनता की बुलंद आवाज है,जनहित में आवाज उठाने का लोकतांत्रिक प्रयास है – सिद्धार्थ त्रिवेदी
शांतिपूर्ण संघर्ष ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है – अनूप बाजपेई
सुधीर अग्निहोत्री
सरेनी(रायबरेली)।गुरुवार को सरेनी क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर अभिनव तिवारी संगम के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया। इस दौरान सत्याग्रह स्थल पर “रघुपति राघव राजा राम” भजन की धुन भी बजाई गई।सत्याग्रह को संबोधित करते हुए अभिनव तिवारी संगम ने कहा कि सरेनी में वर्षों से बंद पड़ी जल निगम की टंकी को चालू कर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की स्थायी तैनाती एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता कराई जाए।उन्होंने सरेनी से पूरपांडेय मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग करते हुए कहा कि जर्जर सड़क के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है।इसके अलावा सरेनी बाजार में सार्वजनिक सुलभ शौचालय की व्यवस्था किए जाने की भी मांग उठाई गई।श्री संगम ने कहा कि शहीद स्मारक की मरम्मत,प्रकाश व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण कराया जाना आवश्यक है, क्योंकि यह केवल मांग नहीं बल्कि जन-जन का अधिकार है।उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व इन समस्याओं को लेकर दिया गया ज्ञापन प्रशासन द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया।यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सत्याग्रह के माध्यम से संघर्ष जारी रहेगा और समस्याओं का ठोस समाधान नहीं होने पर आमरण अनशन होगा।वहीं सरेनी सत्याग्रह को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी ने सत्याग्रह स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा—सरेनी की जनता आज जिन बुनियादी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरी है,वह उनकी मजबूरी को दर्शाता है।पानी,सड़क,स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी आवश्यक सुविधाएं किसी भी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होती हैं,लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां वर्षों से इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा— यह डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फैल है, झूठे प्रचार, झूठे दावों की इस जनविरोधी भाजपा सरकार के दिन पूरे हुए, जनता इसको उखाड़ फेकेगी।यह सत्याग्रह जनहित में आवाज उठाने का लोकतांत्रिक प्रयास है।कांग्रेस पार्टी सरेनी की जनता के साथ खड़ी है और उनकी हर जायज मांग को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाएगी। वहीं पूर्व चेयरमैन लालगंज अनूप बाजपेई ने प्रशासन से मांग की है कि—जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द ठोस कार्यवाही की जाए,ताकि लोगों को आंदोलन का रास्ता न अपनाना पड़े।अंत में उन्होंने सत्याग्रह में शामिल नागरिकों की शांति और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि—शांतिपूर्ण संघर्ष ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। रामदेव बाजपेई ने कहा कि सत्याग्रह अन्याय से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है। जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है।वहीं आदर्श अवस्थी (एड़वोकेट) ने कहा कि पानी के लिए रोज संघर्ष करना पड़ता है।टंकी बनी है लेकिन चालू नहीं होती,यह सबसे बड़ी विडंबना है।विनीता गुप्ता ने कहा कि बाजार में शौचालय न होने से महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है।बार-बार मांग के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती।जितेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सड़क इतनी खराब है कि एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती।यह सिर्फ सुविधा नहीं,जीवन-मृत्यु का सवाल है।वहीं सुहैल हाशमी ने कहा स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नहीं मिलते,मजबूरन निजी अस्पताल जाना पड़ता है।गरीब आदमी कहां जाए ? आशीष गुप्ता ने कहा कि शहीद स्मारक हमारी पहचान है लेकिन उसकी हालत देख कर दुख होता है।इसका संरक्षण होना चाहिए।सत्याग्रह में शामिल लोगों ने एक स्वर में कहा कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।शांति,अनुशासन और एकजुटता के साथ हुए इस सत्याग्रह ने प्रशासन के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।इस मौके पर रामदेव बाजपेई,अतुल शर्मा,शिवम,बृजपाल,सुजल,आनंद त्रिवेदी,अंकित,सुमित,मो नईम,लाला,पिंटू निर्मल,सर्वेश कुमार,राजकुमार बाजपेई,आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
